चंद्रपुर

Published: Nov 11, 2021 11:13 PM IST

Winterजिले में बढ़ती ठंड दिखाने लगी असर धीरे-धीरे पारे में गिरावट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंद्रपूर. धीरे-धीर चंद्रपुर जिले में ठंड बढने लगी है. ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलने लगे है. गुरूवार को चंद्रपुर का तापमान बढकर 17.4 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया है. बुधवार के तापमान से 2.4 से बढ गया है.

वही ब्रम्हपुरी का तापमान 15.9 डिसे दर्ज किया है. सुबह के 7 बजे के पहले ठंड महसूस की जाती है. ठंड को देखते हुए  सडकों पर मार्निंग वाक के लिए निकलनेवालों की संख्या धीरे धीरे बढ रही है. सुरज के निकलने के बाद ठंड कम होने लगती है. 

वही अकोला में 14.4, अमरावती में 14.1, बुलढाना में 15.2, गडचिरोली में 15.0, गोंदिया में 12.4, नागपुर में 14.5, वर्धा में 13.7, वाशिम में 14.0, यवतमाल में 12.5 डिसे तापमान दर्ज किया है.