चंद्रपुर

Published: May 14, 2021 11:19 PM IST

Chandrapur Corona Update घट रही पाजिटीव बाधितों की संख्या, एक दिन में 1067 कोरोनामुक्त तो 687 पाजिटीव मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. जिले में वैक्सिनेशज का प्रमाण बढने से पाजिटीव बाधितों की संख्या में कमी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 1067 बाधितों ने कोरेाना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. तो 687 बाधित नए से पाए गए. जबकी 19 बाधितों की मृत्यु हुई है. 

जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 75,885 पर पहुची है. शुरूवात से अबतक 63,818 स्वस्थ हुए. फिलहाल 10 हजार 856 बाधितों पर उपचार चल रहा है. अबतक 4 लाख 29 हजार 160 नमुनों की जांच की गई जिनमें से 3 लाख 48 हजार 641 नमुने निगेटीव आए है. 

शुक्रवार को हुए मृतकों में चंद्रपुर शहर के दत्तनगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, अष्टभुजा वार्ड के 50 वर्षीय पुरुष, तुकूम के 46 वर्षीय पुरुष, बाबुपेठ के 53 व  72 वर्षीय पुरुष, अंचलेश्वर वार्ड के 70 वर्षीय पुरुष, 82 वर्षीय महिला, शांतीनगर के 60 वर्षीय पुरुष. भद्रावती तहसील के 72 वर्षीय पुरुष. वरोरा तहसील के जामगाव के 61 वर्षीय महिला. चिमूर तहसील के आंबेनेरी की 66 वर्षीय पुरुष. गोंडपिपरी तहसील की 75 वर्षीय महिला. गडचांदुर के 53 वर्षीय पुरुष. व्याहाड सावली के 60 वर्षीय पुरुष. सोनेगाव के 60 वर्षीय पुरुष, सिंदेवाही तहसील के 41 वर्षीय पुरुष. कोरपना तहसील के 70 वर्षीय पुरुष. नागभीड तहसील के  62 वर्षीय पुरुष. ब्रम्हपुरी तहसील के पिंपलगाव के  45 वर्षीय पुरुष का समावेश है. 

जिले में अबतक 1211 बाधितों की मृत्यु हुई है. जिनमें चंद्रपुर जिले के 1120, तेलंगणा एक, बुलडाणा एक, गडचिरोली 35, यवतमाल 38, भंडारा 11, वर्धा एक, गोंदिया दोन व नागपुर के दो बाधितों का समावेश है. 

शुक्रवार को बाधीत आए 687 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालीका क्षेत्र के 188, चंद्रपुर तहसील के 23, बल्लारपुर 87, भद्रावती 73, ब्रम्हपुरी 26, नागभिड 20, सिंदेवाही 13, मूल 59, सावली 27, पोंभूर्णा 06, गोंडपिपरी 31, राजूरा 23, चिमूर 09, वरोरा 30, कोरपना 55, जिवती 00 व अन्य स्थान के 17 मरीजों का समावेश है.