चंद्रपुर

Published: Feb 20, 2023 10:49 PM IST

Tiger Attackखेत में बाघ का बैल पर हमला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

तणीस कालोनी के पास की घटना, तीन ट्रैप कैमेरे लगे

चंद्रपुर. चिमूर नगर पालिका अंतर्गत तणिस कॉलोनी ठक्कर वार्ड के पास खेत में बंधे सुरेश कामडी के बैल पर बाघ ने हमला कर दिया यह घटना सोमवार की सुबह घटी. चिमूर के ठक्कर वार्ड के सुरेश कामड़ी का तनिस कॉलोनी के पास खेत है.  शाम को सुरेश ने खेत में महुआ के पेड़ से बैल की जोड़ी बांध कर घर आ गए. सुबह जब पड़ोसी किसान स्वयं के गोशाला के पास गया तो उसे बाघ के पंजे दिखाई दिए. तथा पौधे के 25 मीटर पर सुरेश का बैल मृतावस्था में पाया गया. इसकी जानकारी सुरेश को दी गई.

सुरेश ने बाघ ने उसके बैल पर हमला करने व उसमें बैल की मृत्यु होने की जानकारी वनविभगा को दी. परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र मेश्राम तथा बिट वनरक्षक आशिष मेश्राम घटनास्थल पहुचे. घटना का पंचनामा किया. बाघ पर नजर रखने हेतु घटनास्थल पर तीन ट्रैप कैमेरे लगाए गए. शहर के पास बाघ की मौजूदगी से नागरिकों में भय व्याप्त है.