चंद्रपुर

Published: Jun 29, 2021 09:31 PM IST

Tiger Panicशावकों की तलाश में घूम रही बाघिन, पलसगांव के आसपास मिले पगमार्क

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. ताड़ोबा बफर जोन अंतर्गत पलसगांव परिसर में 5 से 6 दिनों से बाघिन अपने 2 शावकों के साथ संचार कर रही थी. इस दौरान बाघिन ने एक पशु का शिकार किया, तो 2 लोगों को जख्मी किया था. गांववासियों ने हालांकि बाघिन व शावकों को जंगल की ओर खदेड़ दिया था.

बताया जाता है कि इसके कारण बाघिन अपने 2 शावकों से बिछड़ गई. इसी कारण बाघिन ने अब तक वह परिसर नहीं छोड़ा है. सोमवार को पलसगांव के आसपास बाघिन के पाव के निशान पाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

रविवार से गोंडमोहाली के मसराम के खेत की झाड़ियों में बाघिन ने मोर्चा जमाया था. इसके बाद कई लोगों को बाघिन दिखी. बताया जाता है कि शावकों की तलाश में बाघिन गांव के आसपास ही घूम रही है. ऐसे में बाघिन के किसी पर भी हमला करने की आशंका है. अब तक बाघिन के शावकों को ढूंढने में वन विभाग को सफलता नहीं मिली है.