चंद्रपुर

Published: Nov 24, 2020 10:35 PM IST

चंद्रपुरआज वरोरा में ओबीसी संघर्ष समिति की दुपहीया रैली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. ओबीसी की स्वतंत्र जनगनना किए जाने की मांग को लेकर 26 नवम्बर को चंद्रपुर में विशाल मोर्चा का आयोजन किया है. मोर्चा के जनजागरण हेतु 25 नवम्बर को वरोरा शहर में दुपहीया रैली आयोजित की है. रैली में ओबीसी समाज बांधवों को सहभागी होने का आवाहन ओबीसीस संघर्ष समिति ने किया है.  

26 नवम्बर के ओबीसी विशाल मोर्चा व 25 नवम्बर को वरोरा शहर में आयेाजित दुपहीया रैली संदर्भ में सांसद बालु धानेारकर की अध्यक्षता में बैठक लेकर नियोजन किया गया. इस समय बैठक में मनसे नेता रमेश राजूरकर, बाजार समिति सभापति राजेश चिकटे, उपसभापति देवानंद मोरे, जिप सदस्य सुनंदा जीवतोडे आदि उपस्थित थे. 

25 नवम्बर की सुबह 9 बजे वरोरा – चंद्रपुर मार्ग पर शासकीय विश्राम भवन के पास दुपहीया रैली निकाली जायेगी. रैली आनंदवन चौक, रेलवे स्टेशन, डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक, मत्ते अस्पताल, नेहरू चौक, चिकन मार्केट, साई मंगल कार्यालय, कामगार चौक, मिलन चौक, फिल्टर टैंक तुलाना रोड, पुरानी पानी टंकी, माढेली रोड, राजीव गांधी चौक, बैंक आफ महाराष्ट्र, डा. बाबासाहब आंम्बेडकर चौक, डोंगरवार चौक पश्चात महात्मा गांधी चौक में रैली का समापन किया जायेगा. 

25 नवम्बर की दुपहीया वाहन रैली व 26 नवम्बर के मोर्चा में ओबीसी पुरुष, महिला, युवक, युवतीओं को बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान ओबीसी संघर्ष समिति द्वारा किया है.