चंद्रपुर

Published: Sep 26, 2020 07:30 PM IST

चंद्रपुरवेकोलि के अंडर मैनेजर ने वर्धा नदी में लगायी छलांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

राजुरा. तहसील के सास्ती बल्लारपुर मार्ग से बहने वाली वर्धा नदी के पुल से अंडर मैनेजर ने 25 सितंबर की शाम 4 बजे छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना के आधार पर टीम ने उनकी खोज शुरु कर दी। किंतु आज शनिवार की शाम 6 बजे तक उनका पता नहीं चल सका था।

25 सितंबर की शाम 4 बजे अंडर मैनेजर रामचंद्र बानोत (25) ने अपनी दुपहिया पुल के बाजू में रखकर वर्धा नदी में छलांग लगा दी इसकी जानकारी घटना के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिये जाने की जानकारी सास्ती के नागरिकों ने दी है। बानोत गोवरी ओपन कास्ट माईन में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। हाल ही में उन्हे वेकोलि में नौकरी लगी है और वे अविवाहित है। वर्तमान में सास्ती टाउनशीप के गेस्ट हाउस में रहते है। कुछ दिनों से उनके मानसिक तनाव में होने की जानकारी मिली है। इन दिनों वर्धा नदी लबालब भरकर बह रही है। राजुरा पुलिस ने वर्धा नदी किनारे के ग्रामीणों को इसकी जानकारी देकर एक टीम को लाठी गांव के पास स्थित नदी के मोड पर भेजने की जानकारी राजुरा के थानेदार नरेंद्र कोसुरकर ने दी है।