चंद्रपुर

Published: Nov 27, 2021 09:40 PM IST

Voter Registrationकांग्रेस की ओर से मतदाता पंजीयन अभियान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बल्लारपुर. राज्य निर्वाचन आयेाग द्वारा नवंबर माह में प्रारंभ किए गये मतदाता पंजीयन और सुधार विशेष अभियान का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिल इस उद्देश्य से कांग्रेस के अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ की ओरसे नगर के विभिन्न प्रभागों में मतदाता पंजीयन और सुधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस कडी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन बालदिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप वार्ड स्थित दत्ता मंदिर परिसर में शिविर आयोजन किया गया. उसी तरह दादाभाई नौरोजी वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया.

दोनों शिविरों में अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ताहेर हुसैन, आफताब पठान, श्रीकांत सुंदरगिरी, शेख सद्दाम, सैयद अजीज, बबलू खान, अनिस खान आदि ने विशेष सहयोग किया. शिविर में 250 से अधिक नये मतदाता का पंजीयन कराया गया. इसके पूर्व कन्नमवार वार्ड डा. जाकीर हुसेन वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, फुलसिंह नाईक वार्ड आदि स्थानों में दस शिविरों का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 3000 से अधिक नागरिकों ने लाभ उठाया.

शिविर के सफलतार्थ पूर्व नगराध्यक्षद्वय छाया मडावी, डा. मधुकर बावने, समय्या जक्कू, कैलाश धानोरकर, राजू मारमवार, मुकद्दर सैयद, सुयोग खोब्रागडे, राजू जक्कू, प्रतीक मानुसमारे, गणेश कोकाटे, प्रफुल शास्त्रकार, गणेश चौहान, शुभम दिवसे, जावेद खान, रुपेश निवलकर, निखिल लडी, मनोज मेंढे, प्रदीप बुरडकर, दिलीप चौहान, स्टीफन मेकलवार आदि ने प्रयास किए.