चंद्रपुर

Published: May 27, 2020 06:46 PM IST

चंद्रपुरकोरोना से लड़ने है तैयार हम - कोविड अस्पताल का पालकमंत्री ने किया निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. अत्यंत कम समय में जिले में सर्वसुविधा युक्त कोविड अस्पताल बनाया गया है. इसका पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने निरीक्षण किया. उन्होंने यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. भविष्य कालीन उपाययोजना के तहत जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है. इस कक्ष में भी पालकमंत्री पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में वर्तमान में कोरोना के 21 मरीजों का उपचार शुरू हैं. इनका असर किसी अन्य को न हो इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर उचित सतर्कता बरती जाएं. पालकमंत्री के साथ सांसद सुरेश धानोरकर, जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी जितेश सुरवाड़े, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजकुमार गहलोत आदि उपस्थित थे.

24 घंटे दे रहे सेवा
आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में 9 कक्ष स्थापित किए गए हैं. विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. इनमें कोरोना नियंत्रण कक्ष, जिला स्वास्थ्य विलगीकरण दल, जिला कोरोना रिपोर्ट, पंजीयन दल, कोरोना प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कृतिदल, संपर्क संवाद एवं आकस्मिक उपाययोजना एवं मदद दल, प्रशासकीय नियंत्रण दल, जिला सर्वेक्षण दल कोरोना संक्रमण न फैले व लोगों को परेशानी न उठानी पड़े इसलिए कार्य कर रहे हैं. पालकमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की.

हर स्थिति पर नजर
जिले में शुरुआती समय में कोरोना मरीज नहीं थे. किंतु बाहर से आए लोगों के कारण अचानक कोरोना संक्रमण बढ़ गया है. इससे निपटने के लिए हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. चंद्रपुर शहर में 68 वेंटिलेटर सहित 350 बेड की व्यवसथा अस्पताल में की गई है. इमारत के निचले माले पर 36 वेंटिलेटर बेड सहित आक्सीजन की व्यवस्था है. पहले और दूसरे माले पर 4 वेंटिलेटर सहित प्रत्येक 42 बेड तथा अन्य स्थानों पर 20 वेंटिलेटर सहित 130 बेड की व्यवस्था की गई है.  इसी तरह गर्वनमेंट मेडिकल कालेज चंद्रपुर में 8 वेंटिलेटर सहित 100 आक्सीजन बेड की व्यवस्था है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता सुषमा साखरवाड़े, कार्यकारी अभियंता भास्करवार, उपअभियंता राजेश चव्हाण, सहायक अभियंता विवेक अंबुले आदि उपस्थित थे.