चंद्रपुर

Published: Oct 14, 2021 10:00 PM IST

Bribe60 हजार की रिश्वत लेते रेलवे की महिला उपनिरीक्षक गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वरोरा. निजी कम्प्यूटर संचालक ने एक व्यक्ति को गैरकानूनी आनलाईन रेलवे टिकट निकालकर दिया. इस मामले में कम्प्यूटर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस मामले को निबटाने के लिए 60,000 रुपए की रिश्वत लेते वरोरा रेलवे सुरक्षा बल की महिला उपनिरीक्षक को नगपुर सीबीआई की टीम ने बुधवार की शाम रंगे हाथों धर दबोचा है.

वरोरा रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल में गोपिका मानकर उपनिरीक्षक के रुप में कार्यरत है. भद्रावती के एक निजी कम्प्यूटर चालक ने एक महीने पूर्व एक व्यक्ति को आनलाईन रेलवे टिकट निकालकर दिया था. यह बात रेलवे सुरक्षा बल की उपनिरीक्षक गोपिका मानकर को मिलते ही संचालक के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल वरोरा में अपराध दर्ज किया. इस मामले को निबटाने के लिए उपनिरीक्षक गोपिका मानकर ने शिकायतकर्ता से 1 लाख की मांग की थी.

बाद में 60,000 रुपए में मामला तय हो गया. किंतु शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए सीबीआई नागपुर से शिकायत कर दी. इस आधार पर बुधवार की शाम टीम ने गोपिका मानकर को रंगे हाथों धर दबोचा. यह कार्रवाई नागपुर सीबीआई एसपी एम.एस. खान के मार्गदर्शन में एसडीपीओ एस्सार चौगुले, थानेदार कल्याणी हुमणे, निरज गुप्ता, उपनिरीक्षक विनोद कराले, कोमल गुजरकर, संदीप ढोबले, सीएम बांगडकर, कीर्ति बावनकुले, राजेश डेकाटे आदि ने की है.