महाराष्ट्र

Published: Mar 27, 2024 01:51 AM IST

Lok Sabha Elections 2024लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला: फडणवीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
देवेन्द्र फडणवीस

गडचिरोली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच लड़ाई है। भाजपा उम्मीदवार अशोक नेते के गढ़चिरौली-चिमुर (एसटी) सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद फडणवीस ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया।

उन्होंने कहा, “यह लड़ाई अशोक नेते और कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि यह लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच है। मैं आपसे पूछता हूं कि देश का नेतृत्व मोदी जी को मिलना चाहिए या राहुल गांधी को?”

कांग्रेस ने मौजूदा सांसद नामदेव किरसान को उम्मीदवार बनाया है। फडणवीस ने यह भी कहा कि मोदी ने पिछले पांच साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। (एजेंसी)