महाराष्ट्र

Published: Jun 22, 2020 12:03 AM IST

कोरोना अपडेट महाराष्ट्र में एक दिन में आए, 3870 नए मामले, 101 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रह है. रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले बढ़ते आ रहे है. पिछले 24 घंटे में  3,870 नए मामले सामने आए है, वहीं 101 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमशः 132,075 और 6,170 हो गई है. 

रिकवरी रेट पहुंचा 52.22 प्रतिशत 
राज्य में जैसे जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही इस बीमारी से ठीक होने वालों के आकड़ों में वृद्धि हो रही है. राज्य में अभी तक 65744 लोग इस महामारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़ कर 52.22 पर पहुँच गया है. मौजूदा समय में 60,147 एक्टिव मामले है. 

मुंबई में एक दिन में आए 1242 मामले 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शहर में पिछले 24 घंटे में 1242 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 66,507 हो गई है. इसी के साथ 41 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद आकड़ा बढ़कर 3669 पर पहुंच गया. वहीं अभी तक 33,491 लोग ठीक हो चुके है. 

धारावी में मामले हुए कम, केंद्र ने की तारीफ 
मुंबई के कोरोना हॉटस्पॉट एरिया धारावी में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बहुत धीमी होगई है. अप्रैल में मुकाबले क्षेत्र में मामलों की डबलिंग रेट 18 दिन से बढ़कर 78 दिन तक पहुंच गया है. शनिवार को अभी तक सबसे कम 12 नए मामले सामने आए है. बीएमसी और राज्य सरकार द्वारा किया कामों को लेकर केंद्र सरकार ने प्रशासन की तारीफ की है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर दिए दिशा-निर्देशों को सही तरीकों से पालन किया गया है, जिसके वजह से स्थिति संभली है.