महाराष्ट्र

Published: Jan 12, 2022 10:06 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर ने मचाया कोहराम; बीते 24 घंटे में मिले 46723 नए संक्रमित, 32 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,723 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 34,424 ज्यादा हैं; 32 और मरीजों की मौत, 2.4 लाख मरीज उपचाराधीन। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार, आज 28,041 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। 

ओमीक्रॉन के 86 नए मामले 

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते एक दिन में पूरे राज्य में 86 नए केस मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1367 पहुंच गई है। आज आये नए मामलों में मुंबई 21, पुणे 53, पिंपरी-चिंचवड़ 6, पुणे ग्रामीण 1, सातारा 3 और नाशिक में दो मामले मिले हैं।  

मुंबई को मिली थोड़ी राहत 

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 16,420 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं सात और संक्रमितों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मंगलवार की तुलना में आज 4773 अधिक मामले आए हैं।  बीएमसी के मुताबिक, शहर में कुल मामले बढ़कर 9,56,287 पहुंच गए हैं जबकि वायरस के कारण 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बीएमसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि पिछले चार दिनों में कोविड के दैनिक मामलों में कमी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को नए मामलों में 40.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 24.38 प्रतिशत हो गई है जो मंगलवार को 18.75 प्रतिशत थी। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि दो दिन पहले राष्ट्रीय जांच दिशा-निर्देशों में संशोधन की वजह से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत निर्देश दिया गया है कि सिर्फ लक्षण वाले लोगों की ही जांच की जाए और इससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।