महाराष्ट्र

Published: Feb 28, 2021 09:01 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र के हिंगोली में कोविड-19 का प्रकोप, 7 मार्च तक रहेगा कर्फ्यू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली (Hingoli) में कोविड-19 (COVID-19) के रोजाना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने एक से सात मार्च तक कर्फ्यू (Curfew) लगाने का फैसला किया है। राज्य में मराठवाड़ा क्षेत्र (Marathwada) के हिंगोली (Hingoli) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 46 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4083 हो गयी।

हिंगोली के जिलाधिकारी रूचेश जायवंशी (District Magistrate Ruchesh Jaivanshi) ने शनिवार शाम को जारी एक आदेश में कहा कि सोमवार को सुबह सात बजे कर्फ्यू लग जाएगा जो सात मार्च आधी रात तक जारी हरेगा। आदेश के अनुसार स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल एवं कार्यक्रम सभागार इस दौरान बंद रहेंगे जबकि बैंक केवल प्रशासनिक कार्य के लिए खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में कामकाज चलता रहेगा।