महाराष्ट्र

Published: Jun 24, 2020 12:36 AM IST

महाराष्ट्रफसल कर्ज देने में हीला-हवाली करने पर बैंकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा: अनिल देशमुख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बैंकों को आगाह किया कि किसानों को फसल कर्ज देने में ना नुकुर कर समय बर्बाद करने वाले बैंकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। देशमुख ने कहा कि बुआई का दौर जारी है और कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के खिलाफ फसल कर्ज संवितरण को लेकर शिकायतें मिल रही हैं।

मंत्री ने एक बयान में कहा, “यह एक बहुत गंभीर मामला है। किसानों को फसल कर्ज देने में ना नुकुर करने वाले बैंकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि किसानों को बिना परेशानी के कर्ज मिले और इस संबंध में एक विशेष आदेश जारी किया गया है।