महाराष्ट्र

Published: Jun 21, 2022 09:44 AM IST

Uddhav Government Crisisमहाराष्ट्र: शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे 12 विधायकों के साथ गुजरात पहुंचे, क्या संकट में है उद्धव सरकार?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Twitter

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां अब उद्धव ठाकरे सरकार (Udhhav Thackeray) पर संकट गहराता नजर आ रहा है। जी हाँ, ख़बरों की मानें तो राज्य के बड़े और MVA के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) 12 विधायकों के साथ गुजरात (Gujarat) चले गए हैं। 

दरअसल पार्टी सूत्रों की मानें तो, शिवसेना में लगातार हो रही उपेक्षा से एकनाथ शिंदे खासे नाराज चल रहे हैं। वहीं वे कल शाम से ही CM उद्धव का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पता हो कि 288 विधानसभा वाली महाराष्ट्र सरकार में उद्धव ठाकरे को 8 निर्दलीय विधायकों समेत 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

सूत्रों की मानें तो बीते रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक संपर्क में नहीं हैं। वहीं इस बाबत उद्धव ठाकरे ने आज अपने बंगले ‘वर्षा’ पर शिवसेना के विधायकों की एल आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में अब अगर ये विधायक वहां नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए अब थोड़ी मुश्किल बढ़ सकती है। 

ख़बरों  की मानें तो एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ रात से ही मुंबई से बाहर बताए जा रहे हैं। साथ ही खबर है यह भी है कि, वह सूरत के किसी होटल में रुके हैं और BJP के संपर्क में हैं।

पता हो कि, महाराष्‍ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद् चुनाव के नतीजे कल घोषि‍त हो चुके हैं। जिसमे BJP के सभी उम्‍मीदवार जीत चुके हैं। जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्‍मीदवारों को जीत मिली है। वहीँ कांग्रेस को मात्र 1 सीट पर ही जीत मिली है।