महाराष्ट्र

Published: May 15, 2021 11:30 AM IST

Cyclone Tauktaeसाइक्लोन 'तौकते' : CM ठाकरे ने टॉप अफसरों को चौकन्ना रहने को कहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

मुंबई. चक्रवात ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) के बारे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) ने राज्य के तटीय जिलों में प्राधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने और साजोसामान तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में ठाकरे के हवाले से कहा गया, ‘‘चौकन्ना रहिए और जहां भी जरूरत पड़े बचाव अभियान चलाएं।”

ठाकरे ने कहा कि इस चक्रवात का असर पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में पड़ सकता है और इन जिलों के जिलाधीशों को बचाव उपकरण और श्रमबल के लिहाज से सभी आवश्यक एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान यह बात कही। चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह बैठक हुई।