महाराष्ट्र

Published: Aug 06, 2020 12:38 PM IST

दिशा कोर्ट दिशा सालियान डेथ केस में CBI जांच की मांग, SC में याचिका दायर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। अब खबर मिली है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। वहीं, इस मांग को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

पुलिस के मुताबिक, सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने 8 जून को मुंबई के मलाड में अपनी बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके कुक दिनों बाद यानि 14 जून को सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।

वहीं इस मामले में बीजेपी  सांसद नारायण राणे ने दावा किया कि दिशा की हत्या हुई है। उन्होंने आगे कहा कि दिशा की हत्या से पहले उनका रेप किया गया था। नारायण राणे ने दावा किया कि दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोपनीय अंगों के घायल होने का जिक्र किया गया है।

ग़ौरतलब है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने सुशांत के मौत मामले में बिहार सरकार के सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।