महाराष्ट्र

Published: Nov 12, 2020 11:00 PM IST

कैश वैन चोरीविरार में ATM के बहार से 4 करोड़ रुपए के साथ कैश वैन ले उड़ा ड्राइवर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

विरार: दीवाली (Diwali) से ठीक पहले विरार (Virar) इलाके के एक एटीएम (ATM) के बहार से एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है। गुरुवार शाम को बैंक (Bank) एटीएम के बहार से 4 करोड़ रुपए से ज़्यादा से भरी कैश वैन (Cash Van) को वैन का ड्राइवर (Driver) लेकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, विरार पश्चिम में बोलिंज नाका में कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे एटीएम में कैश भरने के लिए वैन आई थी। जब दो कर्मचारी कैश एटीएम में भरने गए तो उस ही समय मौका देख कर वैन का ड्राइवर वहां से वैन लेकर फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वैन में लगभग 4 करोड़ रुपये थे। 

पुलिस ने घटना के बाद मौके पर जाकर पंचनामा किया है। पुलिस ने मामले में शामिल शख्स की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। शहर के सभी मुख्य सड़को पर नाका बंदी की गई है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल वे बैंक अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं जिसके बाद ही लुटी गई सही रक्कम का पता चलेगा।

-राजा मायल