महाराष्ट्र

Published: May 27, 2023 08:03 PM IST

Palghar Earthquakeमहाराष्ट्र के पालघर में लगातार दो बार लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 और 3.3 रही तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पालघर. महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पालघर जिले में शनिवार की शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 और 3.3 रही। पहले भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर और दूसरे भूकंप की गहराई आठ किलोमीटर रही।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा, “महाराष्ट्र के पालघर में रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप के झटके क्रमशः शाम 5:15 बजे और 5:28 बजे लगे।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने घरों से घबराकर बाहर सड़क पर निकल आए। पहले भूकंप में धरती करीब 10 सेकंड तक हिली। इसके बाद दूसरे भूकंप में धरती 10-15 सेंकड तक हिली। हालांकि, भूकंप से किसी के घर को कोई क्षति पहुंचने की खबर नहीं है। साथ ही किसी के हताहत या घायल होने की भी कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है।