महाराष्ट्र

Published: Jun 15, 2022 12:08 AM IST

Money Laundering Caseधन शोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को किया तलब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अनिल परब (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली इलाके में एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को 15 जून को मुंबई में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत परब से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है। अधिकारियों के मुताबिक, परब से बुधवार को जांच एजेंसी के मुंबई स्थित जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी ने धन शोधन मामले के सिलसिले में मई में परब और उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता और तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं। वह राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं। (एजेंसी)