महाराष्ट्र

Published: May 17, 2021 01:54 PM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीनेशन पर ज़ोर, अब तक 1.99 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीके की खुराक ली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कुल 68,811 लोगों ने टीके (Corona Vaccine) की खुराक (Dose) ली और इसके साथ ही राज्य में अब तक टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,99,85,407 हो गई। एक आधिकारिक बयान से सोमवार को यह जानकारी मिली। बयान में बताया गया कि राज्य में अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले अब तक 23,12,779 लोगों और 18,48,358 स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को टीके लगे हैं। इसमें टीके की पहली और दूसरी खुराक शामिल है।

बयान में यह भी बताया गया कि रविवार तक 18-44 आयु वर्ग के कुल 6,52,119 लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है। इसके अलावा 45 साल के या इससे अधिक उम्र के अब तक 1,51,72,151 लोगों को टीके की पहली और दूसरी खुराक मिली है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण की वजह से 974 लोगों की मौत हुई और यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई। वहीं संक्रमण के 34,389 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,78,452 हो गई।