महाराष्ट्र

Published: Jun 18, 2020 09:01 AM IST

सम्मेलन सीआईआई “मेक इन महाराष्ट्र” के तहत कम से कम एक परियोजना स्थापित करें: ठाकरे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को उद्योग जगत से अपील की, कि उनकी सरकार की “मेक इन महाराष्ट्र” पहल के तहत प्रदेश में कम से कम एक परियोजना स्थापित करें। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आश्वासन दिया कि नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नियमों में ढील दी जाएगी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ठाकरे ने देश में उद्योग की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए “मेक इन महाराष्ट्र” की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन सीआईआई की ओर से आयोजित किया गया था।(एजेंसी)