महाराष्ट्र

Published: Sep 29, 2020 08:35 PM IST

फसल नुकसानफड़णवीस ने फसल नुकसान आकलन को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर किया प्रहार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुम्बई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को कहा कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार (CM Udhav Thackeray) को कुछ दिन पहले हुई भारी वर्षा से फसल की क्षति उठाने वाले किसानों (farmer) की मदद करने में कोई रूचि नहीं है। ठाकरे को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता ने कहा कि विदर्भ और मराठवाड़ा (Marathvada) में किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन राज्य यह जांच कर ही नहीं रहा है कि नुकसान का आकलन ‘गंभीरता और सावधानी से’ किया जा रहा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि 1800 गांवों में सोयाबीन, कपास, गन्ने, प्याज जैसी फसलों का नुकसान हुआ है तथा कुछ तहसीलों में 70 फीसद उपज नष्ट हो गयी है। उन्होंने पत्र में कहा कि मराठवाड़ा में मूंग और उड़द की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है। फड़णवीस ने आरोप लगाया, ‘‘ राज्य सरकार ने फसल को हुए नुकसान के मूल्यांकन का आदेश तो दिया है लेकिन इस बात की जांच नहीं हो रही है कि यह आकलन गंभीरता और सावधानी से हो रहा है या नहीं।” (एजेंसी)