राज्य

Published: Aug 16, 2022 10:01 PM IST

Maharashtra Newsसरकारी कर्मचारियों को फेस्टिवल गिफ्ट, महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का इजाफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) की संयुक्त सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को फेस्टिवल गिफ्ट (Festival Gift) देते हुए उनके वेतन में तीन प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। यह फैसला बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा की। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ अगस्त 2022 से मिलेगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 34 प्रतिशत हो गया है।

सीनियर सिटीजन को मुफ्त यात्रा की सुविधा

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की है। इसके तहत 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिक राज्य परिवहन सेवा की बसों में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।

दही हांडी टीम के गोविंदा को 10 लाख का बीमा कवर

सरकार ने गोविंदा दस्ते के सदस्यों के लिए 10 लाख का बीमा कवर देने का फैसला किया है। इस बीमा कवर के प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी।