महाराष्ट्र

Published: Jan 22, 2021 05:53 PM IST

आगठाण‍े की दवा कंपनी में आग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे. ठाणे के वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन के नजदीक एक दवा कंपनी में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है।हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की नहीं है। खबर लिखे जाने तक मनपा दमकल विभाग की दो फायर इंजिन, दो पानी के टैंकर तथा एक रेसक्यू वाहन को आग बुझाने के लगाया गया था।

ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ठाणे के वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन के पीछे प्रशांत कॉर्नर स्वीट के समीप स्थित रोड क्रमांक 31 पर प्लॉट नं. बी 57 में स्थित बायोसेंस-ए तुलिप डायग्नोस्टिक कंपनी के परिसर में शुक्रवार की शाम करीब पौने 5 बजे आग लग गई।  घटना की सूचना मिलते ही मनपा दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं  और आग बुझाने का काम शुरू किया। 

इससे पहले उन्होंने बताया कि कंपनी में काम कर रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।  जिससे किसी जनहानि के नुकसान को टाल दिया गया है।  हालांकि कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।