महाराष्ट्र

Published: Oct 23, 2023 11:11 AM IST

First Agniveer Martyr सियाचिन में शहीद देश के पहले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण के घर इकट्ठे हुए लोग, आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
First Agniveer Marty Akshay Laxman

बुलढाणा: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana district) के रहने वाले सियाचिन (Siachen) में शहीद हुए देश के पहले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण (Akshay Laxman) का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पर लाया जाएगा। देश के लाल का अंतिम दर्शन करने के लिए घर पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में थी तैनाती 

बुलढाणा जिले के पिंपलगांव सराय गांव में अग्निवीर (संचालक) गवते अक्षय लक्ष्मण के आवास पर लोग इकट्ठा हुए। उनका पार्थिव शरीर आज उनके आवास पर लाया जा रहा है। लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (Agniveer) अक्षय लक्ष्मण रविवार को शहीद हो गए थे। भारतीय सेना (India Army) ने रविवार को अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण को श्रद्धांजलि दी, जो एक ऑपरेटर के पद पर  तैनात थें। 

बता दें कि लक्ष्मण देश के पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने ऑपरेशन में अपनी जान दी है। उन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनात किया गया था।