महाराष्ट्र

Published: Apr 13, 2024 11:09 PM IST

NHRC Noticeमुंबई में सीवेज की सफाई के दौरान चार श्रमिकों की मौत, NHRC ने महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अग्निशमन विभाग की टीम श्रमिक के शव को ले जाते हुए (फोटो: नवभारत)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुंबई में कथित रूप से सुरक्षा उपकरण के बिना मलजल शोधन संयंत्र की सफाई करने के दौरान हुई चार लोगों की मौत की खबर को लेकर महाराष्ट्र सरकार एवं राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है।

आयोग ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है, जिसमें खतरनाक सफाई के बारे में उच्चतम न्यायालय तथा एनएचआरसी द्वारा क्रमश: जारी किये गये दिशानिर्देश एवं परामर्श के क्रियान्वयन की स्थिति का ब्योरा देने को कहा गया है।

उसने कहा कि एनएचआरसी ने “विरार के एक रिहायशी क्षेत्र में एक निजी मलजल शोधन संयंत्र की सफाई के दौरान जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से चार लोगों की हुई मौत की खबर का स्वत: संज्ञान लिया है।”

आयोग के मुताबिक, प्राथमिक जांच से खुलासा हुआ है कि वसई क्षेत्र के रहने वाले ये सभी श्रमिक “बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मलजल संयंत्र में गये थे।” आयोग ने कहा कि यदि यह खबर सच है, तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है।

बयान में कहा गया है, “इस मामले में ठेकेदार की ओर से लापरवाही स्पष्ट है कि पीड़ितों को कानून और निर्धारित मानदंडों के साथ-साथ एनएचआरसी की सलाह का उल्लंघन करते हुए बिना किसी सुरक्षा एहतियात के ऐसे खतरनाक काम को करने के लिए भेजा गया था।”

उसने कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक सफाई के खतरों के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाना राज्य प्रशासन का दायित्व है। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उसने कहा कि इस रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, मृतकों के परिवारों को दिये गए मुआवजे आदि का विवरण देने को कहा गया है। खबर के अनुसार, 10 अप्रैल को यह घटना घटी थी। (एजेंसी)