गड़चिरोली

Published: Sep 23, 2020 11:34 PM IST

गड़चिरोलीकोरोना से 1 की मृत्यु, नए 85 कोरोना बाधित, 36 ने जीती कोरोना की जंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

गडचिरोली. जिले में आज बुधवार 23 सितंबर को गडचिरोली शहर के विवेकानंद नगर के एक 55 साल के पुरूष की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई। वहीं आज नए 85 बाधितों का इजाफा हुआ तो  36 लोगों ने कोरोना की जंग से विजय हासिल कर अपने घरों को गये है।

आज गडचिरोली शहर के विवेकानंद नगर के एक 55 साल के पुरुष की कोरोना से मृत्यु हुई। वो हायपर टेन्शन और मधुमेह ग्रस्त था। जिले में अब तक कुल 15 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। आज जिले में 85 बाधित मिले है जिसमें गडचिरोली शहर के 24 लोगों का समावेश है। इसमें नेहरू वार्ड 1, गोगांव 1, गडचिरोली 5, जिला परिषद 7, एसआरपीएफ 1, रामपुरी 1, हनुमान वार्ड 1, कारगिल चौक 1, नवेगांव 1, नागभीड से आया 1, वनश्री कॉलोनी 1,  नंदनवनघर 1, रामनगर 1 का समावेश है। एटापल्ली 3 इसमें बुर्गी गांव का 1, जारावंडी 2 का समावेश है.

कोरची में 3 कोरोना बाधित पाए गए। देसाईगंज में 13 इसमें  राजेंद्र वार्ड 1, सीआरपीएफ 2, सावंगी 1, कोंढाला 1 कोकडी 1, कुरूड  2, माता वार्ड 1, हनुमान वार्ड 1, आंबेडकर वार्ड 1, विसोरा 1, वडसा 1 का समावेश है। आरमोरी के 12 इसमें स्थानीय 6, देऊलगांव 6 लोगों का समावेश है। चामोर्शी 10 इसमें आष्टी 2, चामोर्शी 4, आमगांव 2 घारगांव 1, डोंगरगांव 1 का समावेश है। मुलचेरा सुंदरनगर का 1 बाधित पाया गया। धानोरा 4 इसमें स्थानीय 2 व चातगांव 2, अहेरी के 8 लोगों में महागांव 5, शहर 2, जिमलगट्टा 1 का समावेश है। सिरोंचा 7 इसमें वार्ड नं. 3 में 1, वार्ड नं. 7 में 3, वार्ड नं. 6 में 3 लोग बाधित पाए गए. तथा कुरखेडा 1 का समावेश है।

कुल सक्रिय कोरोना बाधितों में से जिले में अलग तहसील के 36 लोगों ने कोरोना से जंग पर विजय हासिल की है। इसमें अहेरी 2, आरमोरी 5, चामोर्शी 3, धानोरा 2, गडचिरोली 19, मुलचेरा 1, सिरोंचा 3 व वडसा 1 का समावेश है। जिससे जिले की सक्रिय कोरोना बाधित संख्या 538 हुई है. अब तक कुल बाधित 2171 मरीजों में से 1618 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। अब तक 15 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है।