गड़चिरोली

Published: Dec 03, 2020 11:23 PM IST

गड़चिरोली9 को नप पर दस्तक देगा महामोर्चा - कर वृद्धि के खिलाफ सर्वदलीय आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आरमोरी. नगर परिषद ने महज एक वर्ष में विभिन्न टैक्स में भारी वृद्धि की है. नप प्रशासन का सभी स्तर से विरोध हो रहा है. ऐसे में शहर के सभी दल एकजुट होकर 9 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय पर महामोर्चा निकालेंगे. आरमोरी नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिले केवल 1 वर्ष हुआ है. एक वर्ष में ही नप प्रशासन ने घर, घर की खुली जगह, पानी कर आदि टैक्स में काफी वृद्धि की है. बढ़ाए गए टैक्स से शहरवासियों में काफी रोष है. इसके विरोध में सभी दलों ने मिलकर महामोर्चा निकालने का निर्णय लिया है.

10 तक दाखिल करें आपत्तियां

संबंधित विभाग के प्रमुखों द्वारा वृद्धि किया गया टैक्स लागू करने के संदर्भ में पत्र प्राप्त हुआ है. इस पत्र के तहत वृद्धि किए गए टैक्स मांग के नोटिस भेजे जा रहे हैं. इस संबंध में नागरिक 10 दिसंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इन्हें संचालक मंडल की मासिक सभा में रखा जाएगा. बढ़ाए गए टैक्स के संदर्भ में पदाधिकारियों के समक्ष उचित चर्चा की जाएगी. जनता को इससे परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा.- पवन नारनवरे, नगराध्यक्ष.