गड़चिरोली

Published: Jun 21, 2020 11:38 PM IST

छापामार कार्रवाई शराब तस्कारों से 12 लाख का माल जब्त- आरमोरी पुलिस की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आरमोरी. स्थानिय पुलिस ने शराब तस्करों से चौपहिया वाहन समेत 12 लाख 4 हजार रूपयों का माल जब्त करने घटना तहसील के कुरखेडा-वैरागड मार्ग पर पाठणवाडा गांव समीप शनिवार सुबह 4.30 बजे के दौरान घटी. उक्त मामले के आरोपीयों में गडचिरोली के रामनगर निवासी विशाल घनश्याम देशमुख (29), गोकुलनगर निवासी सोनु वामन पुल्लेवार (28) को गिरफ्तार किया गया होकर आरमोरी रोड गडचिरोली के व्यंकटेश नारायण गेहरवार (45) फरार है.

चौपहिया वाहन से शराब की तस्करी होने की जानकारी आरमोरी पुलिस को मिलते ही, पुलिस ने तहसील के कुरखेडा-वैरागड मार्ग के पाठणवडा गांव समीप जाल बिछाया. दौरान उक्त मार्ग से एमएच 29 बीसी 4398 क्रमांक की सफेद रंग की बोलेरो वाहन आते समय पुलिस को दिखाई दी. जिससे उक्त वाहन को रूकवाकर जांच करने पर वाहन से 4 लाख 55 हजार रूपयों की 65 देशी शराब की पेटीयां तथा 39 हजार रूपए किंमत के चार मोबाईल व 7 लाख 10 हजार रूपए किंमत की चौपहिया वाहन ऐसा कुल 12 लाख 4 हजार रूपए किंमत का माल पुलिस ने जब्त किया. उक्त मामले के आरोपी विशाल देशमुख, सोनू पुल्लेवार को गिरफ्तार किया गया. तो व्यंकटेश गेहरवार फरार हुआ होकर पुलिस उसकी जांच कर रही है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे, अप्पर पुलिस अधीक्षक डा. मोहितकुमार गर्ग, उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में आरमोरी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक दिगंबर सुर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज बोडसे, महिला पुलिस उपनिरीक्षक कांचन उईके, पुलिस हवालदार आनंदराव गलबले, नाईक पुलिस शिपाई लक्ष्मण नैताम, पुलिस कॉन्स्टेबल ज्ञानेश्वर सिडाम ने की.

50 लिटर महुआ शराब जब्त
आरमोरी पुलिस ने दुसरे एक कार्रवाई में आरोपी गजानन दामू मोटघरे (24) हरिदासी ऋषी धनकर (22) दोनों वैरागड निवासी होकर इनकी ओर से 10 हजार रूपयों की 50 लिटर महुआ शराब जब्त की. उक्त कार्रवाई पुलिस हवालदार केशव केंद्रे, पुलिस शिपाई दिनेश कुथे ने की. आगे की जांच नपोशी प्रकाश पेंदाम कर रहे है.