गड़चिरोली

Published: Nov 23, 2022 11:22 PM IST

Accidentकार-स्कूल वैन में भिड़ंत, 13 छात्र घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देसाईगंज. देसाईगंज शहर के आरमोरी मार्ग स्थित वनविभाग के कार्यालय समीपस्थ कार व स्कूल वैन के बीच भिषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कूल वैन में सवार वाहन समेत चालक समेत 13 स्कूली छात्र घायल हो गये है. यह घटना मंगलवार को शाम 4 बजे के दौरान घटी.  जिसमें 6 छात्र गंभीर होकर उन्हें उपचार के लिये गड़चिरोली के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं अन्य छात्रों को देसाईगंज के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छूट्टी देने की जानकारी मिली है.

वहीं इस घटना में कार में सवार एक महिला घायल होने की जानकारी मिली है. इस घटना की जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस थाने के थानेदार मेश्राम अपनी टिम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना का पंचनामा किया. देर शाम तक इस घटना संदर्भ में थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं इस घटना से देसाईगंज  शहर समेत परिसर में खलबली मच गयी है. 

छात्रों को कुरूड़ गांव ले जा रही थी वैन

देसाईगंज शहर स्थित किड्स होम स्कूल में तहसील के कुरूड़ गांव के छात्र शिक्षा ले रहे है. मंगलवार को शाम 4 बजे के दौरान स्कूल की छूट्टी होने के बाद एम. एच. 35 पी-2528 क्रमांक की निजी स्कूल वैन छात्रों कोकर देसाईगंज से कुरूड़ की ओर जा रही थी. इसी बीच आरमोरी से सीजी 04 एमबी-8480 क्रमांक की कार पर एक महिला समेत तीन लोग सवार होकर वड़सा की ओर आ रहे थे. इस दौरान वड़सा स्थित वनविभाग के कार्यालय समीपस्थ दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतनी भिषण थी कि, दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

6 घायल छात्रों को किया गड़चिरोली रेफर

कार और स्कूली वैन के बीच टक्कर होने के बाद दुर्घटना में वैन में सवार चालक समेत 13 छात्र घायल हो गये. घटना के बाद वाहन चालक समेत सभी घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिये देसाईगंज के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद 6 गंभीर घायल छात्रों को गड़चिरोली के जिला अस्पताल तथा ब्रम्हपुरी के अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं अन्य छात्रों को मामूली चोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार कर छूट्टी दे दी गई है.

घायलों में इन छात्रों का है समावेश

कार और स्कूल वैन के बीच हुई भिंड़त में कुरूड़ के 13 छात्र समेत वाहन चालक घायल हुआ है. जिनमें गंभीर रूप से गुंजन रामदास ठाकरे (11), आफरीन जगदिश निहाते (7), चैनत मोहन नंदनवार (10), अर्थव हिरालाल निमजे (8), राधा अतुल फंटिग (10), वाहन चालक शाहरूख अलबनखां पठाण (29) समावेश होकर अन्य घायलों में सोहन कार्तिक निमजे (10), सौम्य मनीष बोरकर (8), सिध्दी भूषण कानड़े (7), धनश्री जिय पंडी (14), खुशबु ईश्वर नहाते (9), गुंजन अतुल फटिंग (12) और सत्यवती मनोज परागकर (45) नामक महिला का समावेश है.