गड़चिरोली

Published: Sep 16, 2020 04:30 PM IST

गड़चिरोलीमहिला से 13 हजार की शराब जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गडचिरोली. सिरोंचा तहसील के गांजीरामनपेठा के गांव संगठन की पहल पर शराबबिक्री करनेवाले माहिला से 13 हजार 200 रूपयों की विदेशी शराब असरअल्ली पुलिस ने जब्त की है। इस मामले में रेश्मा व्येंकटस्वामी चकनाला नामक महिला पर मामला दर्ज किया है।

गाव संगठन के अथक परिश्रम से गांजीरामनपेठा में शराबबिक्री बंद हुई।  किंतु मेडीगट्टा बांध से तेलंगना राज्य सडक शुरू होते ही सिरोंचा तहसील में शराब की तस्करी शुरु हो गई।  गांजीरामनपेठा में भी धीरे धीरे शराबबिक्री शुरु हो गई है। गाव में तेलंगना राज्य से लाई हुई शराब की बिक्री होने की जानकारी गावसंगठन को मिलते ही शराब बिक्रेता महिला के घर में पहुंची जहां शराब छुपाकर रखी थी।

महिलाओं ने आसरअल्ली पुलिस को सूचनादी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर 13200 रुपये की शराब जब्त की। यह कार्रवाई पुलिस कर्मचारी गोटा, वेलादी ने की। उनके साथ गांव संगठन की महिला, मुक्तीपथ तहसील टीम उपस्थित थी।