गड़चिरोली

Published: Oct 29, 2020 09:06 PM IST

गड़चिरोलीकोरोना से 2 की मृत्यु, 118 नये संक्रमित, 137 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गडचिरोली. जिले में गुरुवार 29 अक्टूबर को सक्रीय 2 कोरोना बाधितों की मृत्यु हो गई वहीं आज गुरूवार को 118 नये कोरोना बाधित पाए गए तथा 137 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

आज के मृतक में नवेगाव कॉम्लेक्स गडचिरोली की 84 वर्षीय महिला हायपरटेंशन की मरीज है दूसरी 70 वर्षीय महिला सावली तहसील के व्याहाड निवासी है वह भी हायपरटेंशन बीमारी से ग्रस्त थी। अब तक जिले में कुल 57 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है। आज दिनभर में जिले में 118 नए कोरोना बाधित व 137 मरीज कोरोनामुक्त हुए।

नए बाधितों में गडचिरोली के 46, अहेरी 10, आरमोरी 4, भामरागड 23, चामोर्शी 6, धानोरा 4, एटापल्ली 3, कुरखेडा 3, मुलचेरा 2, सिरोंचा 4 व वडसा के 5 लोगों का समावेश है। वहीं कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों में गडचिरोली 51, अहेरी 28, आरमोरी 5, भामरागढ 3, चामोर्शी 17, धानोरा 2, एटापल्ली 2, मुलचेरा 9, सिरोंचा 2, कोरची 7, कुरखेडा 7 व वडसा के 4 लोगों का समावेश है।

जिससे जिले के अब तक बाधित 5,651 में से 4,709 कोरानामुक्त हो चुके है। तथा हाल में 885 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है। जिले के मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 83.33 प्र.श., सक्रिय मरीजों का प्रमाण 15.66 और मृत्यु दर 1.01 प्र.श. है है।