गड़चिरोली

Published: Mar 22, 2021 12:10 AM IST

गड़चिरोलीमाडेमुल जंगल परिसर से 20 क्विंटल महुआ सडवा नष्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली. तहसील के माडेमुल-रानमुल जंगल परिसर के नदी किनारे होनेवाले शराब अड्डे को नष्ट किया है. साथ ही 10 जगहों से मिला 1 लाख 20 हजार रूपये किंमत का 20 क्विंटल महुआ सडवा व सामग्री नष्ट की गयी है. गडचिोली पुलिस व मुक्तिपथ तहसील टीम ने यह कार्रवाई संयुक्त करने से शराब विक्रेताओ को बडा नुकसान हुआ है.

माडेमुल-रानमुल गाव के माध्यम से जिला मुख्यालय समेत तहसील व चामोर्शी  तहसील के अन्य गावों में शराब आपुर्ति की जाती है. इससे परिसर के कई गावों के नागरिक त्रस्त हुए है. झगडे, विवाद भी बढ गए है. इस सबंधी गडचिरोली पुलिस थाने मे बार बार शिकायते प्राप्त हो रही थी. 

गडचिराली पुलिस व मुक्तिपथ तहसील टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए माडेमुल-रानमुल जंगल परिसर में अहिंसक कृति करने का निश्चित किया. इसके अनुसार जंगल परिसर में तलाशी मुहिम चलाकर शराब के अवैध अड्डे नष्ट किए गए. विभिन्न जगहों पर की कार्रवाई के दौरान 1 लाख 20 हजार रूपए किमंत का 20 क्विंटल महुआ सडवा और शराब बनाने का साहित्य नष्ट किया गया. फलस्वरूप शराब विक्रेताओं का बडा नुकसान होने से उनमें डर का माहौल निर्माण हुआ है.

यह कार्रवाई गडचिरोली के थानेदार दामदेव मंडलवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक एस.बी. गोपाले, हवालदार शिवदास दुर्गे, चंद्रभ्ज्ञान मडावी, लोणारे, जेंगठे, लोणारकर, मुक्तिपथ तहसील संगठक अमोल वाकुडकर, तहसील उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम ने की है.