गड़चिरोली

Published: Jan 28, 2022 10:54 PM IST

Gadchiroli Corona Updateजिले में मिले 328 नए कोरोना संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली: आज शुक्रवार को जिले में किए गए 1092 कोरोना जांच में  328 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं करीब 284 मरीज स्वस्थ्य हुए है. इस नए आंकड़ेवारी के तहत अब जिले में 1341 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. 

आज मिले नए 328 मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 69,  अहेरी 33, आरमोरी 15, भामरागड़ 1, चामोर्शी 126, धानोरा 20, एटापल्ली 17, मुलचेरा 10, सिरोंचा 3, कोरची 1, कुरखेडा 13 तथा देसाईगंज तहसील के 20 मरीजों का समावेश है. वहीं आज कोरोनामुक्त हुए 284 मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 139, अहेरी 12, आरमोरी 15, भामरागड़ 3, चामोर्शी 38, धानोरा 13, एटापल्ली 4, मुलचेरा 24, सिरोंचा 13, कोरची 3, कुरखेडा 14 तथा देसाईगंज तहसील के 6 मरीजों का समावेश है.

अबतक जिले में कुल 753 मरीजों की कोरोना के चलते मृत्यू हुई है. जिससे जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 93.88 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 3.92 टक्के तो मृत्यूदर 2.20 प्रश है. 

चामोर्शी तहसील में बढ़ रहा कोरोना 

जिले में निरंतर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिला मुख्यालय होनेवाले गड़चिरोली तहसील में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. इसी बिच चामोर्शी तहसील में भी कोरोना बढ़ता दिखाई दे रहा है. आज दिनभर में चामोर्शी तहसील में करीबन 126 मरीजों में वृद्धि हुई है. जिससे तहसील में अबतक कुल मरीजों की संख्या 3447 हुई है.

इसमें 235 सक्रिय मरीजों का समावेश है. प्रशासन के जानकारी के तहत तहसील के 85 गांव में कोरोना का फैलाव हुआ है. जिससे तहसील के शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने की की बात कहीं जा रही है.