गड़चिरोली

Published: Jun 22, 2021 12:00 AM IST

गड़चिरोलीजिले में बचे केवल 215 मरीज, दिनभर में 13 नए बाधित, 33 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे धीरे कम होता जा रहा है. सोमवार 21 जून को दिनभर में एक भी मृत्यू नहीं हुई. सोमवार को 13 नए कोरोना बाधित मिले. वहीं 33 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जिसे जिले में अब केवल 215 सक्रिय मरीज शेष है. 

अब तक जिले में 30 हजार 94 बाधितों का पंजीयन किया गया. इसमें से 29 हजार 141 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती. 215 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक जिले में 738 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यू हुई है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 96.83 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 0.71 प्रश व मृत्यू दर 2.45 प्रश हुआ. 

ऐसे नए बाधित व कोरोनामुक्त

जिले में सोमवार को नए 13 बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 4, अहेरी 1, चामोर्शी 3, धानोरा 1, कुरखेडा 1, मुलचेरा तहसील का 1, सिरोंचा तहसील के 2 लोगों का समावेश है. वहीं सोमवार को कोरोनामुक्त होनेवाले 33 मरीजों में गड़चिरोली के 10, अहेरी 1, आरमोरी 1, चामोर्शी 7, एटापल्ली 1, मुलचेरा 6, सिरोंचा 4 तथा देसाईगंज के 3 लोगों का समावेश है.