गड़चिरोली

Published: Jun 19, 2020 12:12 AM IST

गड़चिरोली40 किलो प्लास्टिक थैली जब्त, 19,000 का जुर्माना वसूला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक बंदी मुहिम अंतर्गत 15 से 18 जून के दौरान शहर के दूकानों पर छापा मारकर 40 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गई.

प्लास्टिक बंदी प्रभाव पर अंमल करने के लिए स्थानिक नगर परिषद द्वारा 15 से 18 जून के दौरान इंदिरा गांधी चौक, साप्ताहिक बाजार, त्रिमूर्ति चौक, गोकुलनगर, फुले वार्ड, इंदिरा नगर, काम्प्लेक्स एरिया परिसर के किराना दूकान, सब्जी व फल विक्रेता, जनरल स्टोर्स में छापा मारकर जब्त करने की कार्रवाई की गई. इस मुहिम अंतर्गत 40 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त किया गया. कपड़े की थैलियों का उपयोग करने संदर्भ में दूकानदारों को बताया गया. इस समय 24 दूकान धारकों की ओर से प्लास्टिक थैलियां पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई कर 19,000 का जुर्माना वसूला गया. उक्त मुहिम मुख्याधिकारी संजीव ओहोल के मार्गदर्शन में पथक प्रमुख सुनील पुण्यप्रेड्डीवार के नेतृत्व में वैभव कागदेलवार, ब्रम्हानंद काले, सूरज चौहान ने की.