गड़चिरोली

Published: Aug 05, 2021 11:38 PM IST

गड़चिरोलीगडचिरोली में रोजाना से राहत, आज मिले केवल 6 नए संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. जिले की कोरोना स्थिती नियंत्रण में आने की तस्वीर विगत कुछ माह से दिख रही है. लगातार कोरोना बाधित मरीज स्वस्थ हो रहे है. वहीं नए बाधितों की संख्या भी कम होती जा रही है. जिले में गुरूवार को 6 नए बाधित मिले. वहीं 7 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. वर्तमान स्थिती में जिले में 52 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.

आज के नए 6 बाधितों में गड़चिरोली व चामोर्शी तहसील के प्रत्येकी 2, अहेरी तहसील का 1, एटापल्ली तहसील के 1 मरीज का समावेश है. वहीं आज कोरोनामुक्त होनेवाले 7 मरीजों में गड़चिरोली के 3, मुलचेरा 3, देसाईगंज के 1 का समावेश है. जिले में अब तक बाधित 30 हजार 622 मरीजों में से 29 हजार 826 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जिले में कोरोना के चलते 744 लोगों की मृत्यू हुई है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 97.40 प्रश , सक्रिय मरीजों का प्रमाण 0.17 प्रश इतना है.