गड़चिरोली

Published: Oct 16, 2020 04:05 PM IST

गड़चिरोलीधानोरा कोविड सेंटर में हो रहा 63 मरीजों का उपचार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धानोरा. स्थानीय सरकारी छात्रावास में कोविड सेंटर के रप में व्यवस्था की गई  है।  वर्तमान में इस केंद्र में 47 पुरुष व 16 महिला ऐसे कुल 63 कोरोना मरीज उपचार लाभ ले रहे है। विगत कुछ दिनों से तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या बढने से नागरिकों में चिंता का वातावरण निर्माण हुआ है। 

धानोरा तहसील में कोरोना के मरीज कम न होते हुए बढ रहे है। तहसील का स्वास्थ्य विभाग उक्त बीमारी संदर्भ में सतर्क होकर ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेंद्र सावसाकडे  विशेष ध्यान दे रहे है। वर्तमान में छात्रावास के कोविड सेंटर में कुल 63 मरीजों पर उपचार शुरू है। डा. देवेंद्र सावसाकडे इनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कर्मचारियों के मार्फत निगरानी व दवा उपचार शुरू है। कोरोना का भय कम हो रहा है, मात्र प्रत्यक्ष में कोरोना बिमारी ने तहसील में सिर उठाने का दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग जनसेवा में है हर व्यक्ति को स्वास्थ्य जांच करना आवश्यक होने की बात ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेंद्र सावसाकडे ने कहीं है।