गड़चिरोली

Published: Oct 31, 2020 07:49 PM IST

गड़चिरोलीशराबबंदी के समर्थन में एकजुट हुए एटापल्ली के 78 ग्राम वासी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली.  जिले भर के 733 गावों को जिले की शराबबंदी लागू रहनी चाहिये। जिले की शराबबंदी कायम रखने के लिए दुर्गम क्षेत्र एटापल्ली तहसील के 78 गांव शराबबंदी के समर्थन में एकजुट हए है। इन गावों ने शराबबंदी का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है।

एटापल्ली तहसील के दोड्डी म., दोड्डी स., भापडा, तांबडा, बारसेवाडा, दिंडवी, जवेली, वेनासार, देवदा म., कांदली, चोकेवाडा, उमरगट्टा, जारावंडी, सरखेडा, पेठा, झारेगुडा, मवेली, चंदनवेली, हालेवारा, तांबडा म., गेडा, एकनसुर स., ताडपल्ली, तुमरगुडा, उडेरा, कांदोली, मंगुठा, येमली, एटापल्ली, सोहगांव, कुरुमवाडा, शिरपुर, डोलंदा, पंदेवाही, पंदेवाही म., ताटीगुडम, तोडसा स., पेंडुलवाही, रोपी, कसुरवाही, आलेंगा, तुमरगुडा ख., झुरी स., पर्सलगोंदी, अलदांडी, डुंमे स., मर्कल, वाघेझरी, हानापल्ली, ताडगुडा, करेम म., वटेगट्टा, पाईमा, कोंदावाही म., बिड्री स., लाझी स., एकारा खु., आडांगे, गट्टा स., आलेंगा म., गुरुपल्ली, रेचा, करमपल्ली स., इरपंपाइली, वाघेझरी म., पुन्नूर स., सेवारी स., नागुलवाही म., सेवारी म., मुसरामगुड्डा स., पर्सलगोंदी,  इटलणार, रेकणार स., मंगर स., अबनपल्ली म., कांदोळी म., बुर्गी स., फुंडी म. इन 78 गावों ने शराबबंदी का प्रस्ताव लेकर जिले की शराबबंदी कायम रखने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है।