गड़चिरोली

Published: Jan 23, 2021 11:46 PM IST

गड़चिरोलीमहावितरण द्वारा गडचिरोली मंडल में एक गांव-एक दिन उपक्रम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गडचिरोली: सिधे गांव में जाकर बिजली यंत्रणा की देखभाल व मरम्मत के कार्य के साथ्ज्ञ ही बिजली बिल मरम्मत व नए बिजली कनेक्शन इन त्रिसुत्री मुहिम में एक गांव-एक दिवस इस महावितरण के उपक्रम को शुरूआत हुई है. गडचिरोली मंडल के कुछ गांव में उक्त उपक्रम चलाया गया. इस समय कृषी निति 2020 के संदर्भ में जानकारी तथा बिजली बिल की बकाया राशी वसूली संदर्भ में ग्राम पंचायत का सहभाग इसपर मार्गदशन किया गया. 

महावितरण चंद्रपूर परिमंडल द्वारा 19 से 31 जनवरी तक एक गांव-एक दिवस उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव के बिजली मरम्मत, देखभाल इसका निरीक्षण किया जानेवाला है. इस दौरान 19 जनवरी को गडचिरोली मंडल के कोटगल इस गांव में उक्त उपक्रम लिया गया. कोटगल के किसान विजय कवडूजी गद्देवार तथा आमगाव के किसान खुशाल नामदेव ठाकरे इन्हे तत्काल बिजली कनेक्शन दिया गया. इस समय गडचिरोली मंडल के प्रभारी अधिक्षक अभियंता रविंद्र गाडगे यह स्वयं उपस्थित रहकर ग्राहकां की शिकायते समझी. चंद्रपूर परिमंडल कार्यक्षेत्र में आनेवाले चंद्रपूर तथा गडचिरोली जिले में यह मुहिम चलायी जा रही है. यह मुहिम आगामी कालावधि में व्यापक गतिशिल की जानेवाली है. ऐसी जानकारी चंद्रपूर परिमंडल के  मुख्य अभियंता सुनिल देशपांडे ने दी है.

 संबंधित गांवों में गावात महावितरण के अभियंता व जनमित्र तथा बिलिंग स्टॉफ एक ही दिन ग्राहक सेवा के कार्य कर रहा है. बिजली यंत्रणा की देखभाल व मरम्मत का कार्य तथा अन्य ग्राहकसेवा गांव में ही उपलब्ध होने से ग्रामिण महाविद्यालय को व्यापक सहयोग कर रहे है. चंद्रपूर परिमंडल के मुख्य अभियंता सुनिल देशपांडे, गडचिरोली मंडल कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक अभियंता रविंद्र गाडगे तथा ब्रम्हपुरी, गडचिरोली, आलापल्ली विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा उपकार्यकारी अभियंता व कनिष्ठ अभियंता यह विशेष प्रयास कर रहे है. 

वरिष्ठ अधिकारियों का सिधा संवाद 

ग्रामीण क्षेत्र में सुचरू बिजली आपूर्ति के लिए बिजली यंत्रणा की देखभाल, मरम्मत तथा प्रत्यक्ष गांव मं ही नए बिजली कनेक्शन देना तथ्ज्ञा बिजली बिल व मीटर रिडींग संदर्भ में होनेवाले शिकायतों का जगह पर निराकरण किया जानेवाला है. इसके लिए गडचिरोली जिले के 12 तहसील के कुछ गांव में एक गांव -एक दिवस यह उपक्रम चलाया जा रहा है. इस मुहिम में ग्रामीणों से महावितरण के वरीष्ठ अधिकारी सिधे संवाद कर मोबाईल ऍप, बिजली सुरक्षा व ग्राहक सेवा संदर्भ में प्रबोधन करनेवाले है. सुचारू बिजली आपू