गड़चिरोली

Published: Feb 07, 2023 11:17 PM IST

Markanda Yatraमार्कंड़ा यात्रा में तंबाकू व शराब विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई, अतिरिक्त जिलाधिश ने दिया आदेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. आगामी 18 फरवरी से विदर्भ की काशि के रूप में पहचाने जानेवाले मार्कंड़ा देवस्थान में महाशिरात्रि के उपलक्ष्य में यात्रा का आयोजन किया जानेवाला है. जिसके मद़देनजर यात्रा में किसी भी तरह के नशेले पदार्थ की बिक्री न हो, और तंबाकू व शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने के लिये मंगलवार को अतिरिक्त जिलाधिश धनाजी पाटिल की अध्यक्षता में शराब व तंबाकूमुक्त गड़चिरोली जिला विकास कार्यक्रम  व राष्ट्रिय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वयक समिति की बैठक जिलाधिश कार्यालय में आयोजित की गई थी.

जहां अतिरिक्त जिलाधिश पाटिल में यात्रा में तंबाकू व शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आयोजित बैठक में मुक्तिपथ के संचालक तपोजोय मुखर्जी, उपसंचालक संतोष सावलकर, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अधिक्षिका स्वाती काकड़े, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला समन्वयक स्वाती साठे, एलसीबी पथक उल्हास भुसारी, अन्न व औषध प्रशासन के सुरेश तोरेम, सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जठार आदि उपस्थित थे. 

आगामी बैठक में पेश करें आंकड़े

बैठक में शराब व तंंबाकुमुक्त मार्कंड़ा यात्रा को लेकर मुक्तिपथ द्वारा रखे गये प्रस्ताव को मान्यता प्रदान की गई. मार्कंड़ा यात्रा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शराब व तंंबाकूमुक्त होगी. मुक्तिपथ अभियान, राष्ट्रिय तंबाकू नियंत्रण की टिम, अन्न व औषध प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग के पथक तैयार कर अवैध तंबाकू व शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करें. शिक्षा विभाग स्कूल के 100 मिटर दायरे के पानठेले हटाए, स्कूल परिसर में तंबाकूमुक्त करने पर जोर दे, और आगामी बैठक में आंकड़े पेश करें, ऐसी सूचना अतिरिक्त जिलाधिश धनाजी पाटिल ने दी.

अपराधियों पर केसेस मजबूत करने पर चर्चा

गड़चिरोली शहर व जिले में सुंगधी तंबाकू का उपयोग, खर्रा उपयोग पर रोक लगाने के लिये अधिक प्रयास करेन की आवश्यकता है. अन्न व औषध प्रशासन व पुलिस विभाग निरंतर कार्रवाई करें. संबंधित आरोपियों को न्यायालय से अधिक सजा मिले, उक्त केसेस अधिक मजबूत करने पर बैठक में चर्चा की गई. केसेस को मजबूत बनाने के लिये पंच उपलब्ध होना जरूरी है. इसके लिये जनजागृति होना आवश्यक है. ऐसे मत पुलिस विभाग द्वारा भुसारी ने रखा. मुक्तिपथ ग्रापं समितियों को सक्रिय कर उनके द्वारा कार्रवाई करें, ऐसी सूचना भी अतिरिक्त जिलाधिश धनाजी पाटिल ने दी.