गड़चिरोली

Published: Oct 26, 2021 10:52 PM IST

Encroachmentसड़क किनारे सामग्री रखने पर होगी कार्रवाई, नप प्रशासन द्वारा सतर्क रहने का आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. शहर में बड़े पैमाने में निजी इमारत का निर्माण किया जा रहा है. जिससे निर्माण की सामग्री सड़क किनारे रखे जा रहे थे. जिससे यातायात में बाधा निर्माण होकर दुर्घटना होने की संभावना ध्यान में लेते हुए ऐसे लोगों पर अब स्थानीय नगर परिषद प्रशासनने दंडात्मक कारवाई की मुहीम छेडी है. नप प्रशासन ने इस संदर्भ में आज, 28 अक्टूंबर को प्रेस विज्ञप्ति से घोषित कर संबंधितों ने सतर्क रहने का आह्वान किया है. 

शहर में बड़े पैमाने में निजी इमारत का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य करते समय लगनेवाली रेत, ईट, गिट्टी व अन्य सामग्री घर मालिकों द्वारा सड़क किनारे रखे जाने का दिखाई देता है.

इन समग्री की वजह से यातायात में बाधा निर्माण होकर मामुली दुर्घटना भी घट चुकी है. जिससे सड़क किनारे सामग्री रखनेवालों के खिलाफ स्थानीय नप प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. संबंधित घरमालिक अपनी सामग्री सड़क किनारे न रखे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. जिससे संबंधित सतर्कता बरते, ऐसा नगर पालिका प्रशासन ने कहां है.