गड़चिरोली

Published: Nov 11, 2021 11:49 PM IST

Developmentनप की सभा में 16.5 करोड़ के कार्यो को मंजूरी, विकासात्मक विषयों को मिली मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. स्थानीय नगर परिषद में गुरूवार को नगराध्यक्ष योगिता पिपरे की अध्यक्षता में सर्वसाधारण सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में शहर के विभिन्न वार्डो में 16.5 करोड़ रूपयों के 98 विकासकार्यो को मंजूरी दी गई है. विशेषत:रामपुर स्थित नगर परिषद स्कूल के इमारत निर्माण के लिये 1.2 करोड़ रूपयों की निधि मंजूर की गई है.

सभा में मुख्याधिकारी विशाल वाघ, उपमुख्याधिकारी रवींद्र भांडारकर, उपाध्यक्ष अनिल कुनघाड़कर, सभापति मुक्तेश्वर काटवे, प्रवीण वाघरे, वर्षा नैताम, पार्षद प्रमोद पिपरे, रमेश भुरसे, नंदकिशोर काबरा, केशव निंबोड़,  पार्षद वैष्णवी नैताम, माधुरी खोब्रागड़े, लता लाटकर, नीता उंदिरवाड़े, अल्का पोहणकर, रितु कोलते, रंजना गेडाम, नितिन उंदिरवाड़े, वर्षा बत्ते, रमेश चौधरी, अनिता विश्रोजवार, सतीश विधाते, भुपेश कुलमेथे, मंजुषा आखाड़े, आनंद श्रृंगारपवार, संजय मेश्राम, पुजा बोबाटे, गीता पोटावी, गुलाब मड़ावी समेत सभी विभागप्रमुख उपस्थित थे. 

सभा के दौरान नगर परिषद का उत्पादन बढ़ाने संदर्भ में नियोजन किया गया. शहर के उपजिविका केंद्र के लिये इमारत निर्माणकार्य को मंजूरी प्रदान की गई. साप्ताहीक बाजार के दुकान चाल की निलामी करने, नगरभवन का लोकार्पण कर किराए से देने, शहर के सर्वागिंण विकास के लिये शहर में वनविभाग, राजस्व और जिला परिषद से जगह की मांग करने, वर्ष 2021-22 के लिये जलापुॢर्त विभाग को आवश्यक सामग्री के लिये निविदा को मंजूरी प्रदान करने, नगर परिषद के कार्यालयीन सफाई कामगार व कार्यालय के चतुर्थश्रेणी कामगारों को गणवेश व रेणकोट वितरित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा शहर के विभिन्न जगहों पर 9 मिटर हाईमास्ट प्रस्तावित करने संदर्भ में भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई.