गड़चिरोली

Published: Sep 26, 2023 11:34 PM IST

Beneficiaries Deprived of Grains गडचिरोली जिले में अनाज से वंचित लाभार्थी; भटेगाव समेत इन गावों को नहीं मिला अगस्त माह का राशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

गडचिरोली. सरकार द्वारा  जरूरतमंद, गरीब नागरिकों को प्रति माह सरकारी अनाज दुकान के माध्यम से अल्प दाम मे अनाज का वितरण किया जाता है. लेकिन जिले की कुरखेडा तहसील के भटेगांव, सोनपूर व येडापूर के राशनकार्डधारकों को अगस्त माह का अनाज अब तक वितरित नहीं किये जाने से लाभार्थियों पर भुखों मरने की नौबत आन पडी है. 

कुरखेडा तहसील मुख्यालय समीपस्थ भटेगांव  का सरकारी अनाज दुकान कुछ कारनवश रामगड में ले जाया गया है. भटेगांव  के सरकारी अनाज दुकान अंतर्गत भटेगाव, येडापूर, सोनपूर इन तीन गांवों के लाभार्थियो को अनाज का वितरण किया जाता है. लेकिन इन तीनों गांवों के नागरिकों को अगस्त माह का अनाज वितरण न करते हुए सिधे सितंबर माह का अनाज वितरित किये जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. 

विशेषत: अगस्त माह का अनाज मंजूर होकर भटेगांव में लाया गया. लेकिन अनाज अब तक वितरण नहीं किया गया. जिससे तहसील आपुर्ती विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी मांग राशनकार्डधारकों ने की है.