गड़चिरोली

Published: May 25, 2021 11:55 PM IST

गड़चिरोलीकिसानों के मांगो को लेकर भाजपा आक्रमक; गड़चिरोली, चामोर्शी, धानोरा में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. धान व मका खरीदी का समयावधि 31 होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अबतक धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं किए गए है. महाविकास आघाड़ी सरकार किसानों पर निरंतर अन्याय करने का आरोप करते हुए आज 25 मई को विधायक डा. देवराव होली के नेतृत्व में किसानों को लेकर गड़चिरोली, चामोर्शी, धानोरा में आंदोलन किया गया. 

राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार किसान विरोधीह होकर जिले के किसानों पर निरंतर अन्याय कर रही है. धूपकालीन धान उपज निकलकर अनेक दिनों का कालावधि बिता है. वहीं मका उत्पादक किसान भी मका बिक्री के लिए प्रतिक्षा कर रहे है. मात्र सरकार ने धूपकालिन धान व मका खरीदी का समयावधि 31 मई तक रखा है.

मात्र अबतक जिले में खरीदी केंद्र शुरू नहीं किए गए है. यह बात किसानों के लिए अन्यायकारी होने का आरोप करते हुए विधायक डा. देवराव होली के नेतृत्व में गड़चिरोली के इंदिरा गांधी चौक में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी की गई.

आंदोलन में भाजपा के जिला महामंत्री गोविंद सारडा, प्रमोद पिपरे, नगराध्यक्ष योगिता पिपरे, नप उपाध्यक्ष अनिल कुनघाडक, पंस उपसभापति विलास दशमुखे, भाजपा तहसील अध्यक्ष रामरतन गोहणे, महामंत्री हेमंत बोरकुटे आदि उपस्थित थे. इस दौरान मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी मार्फत राज्य सरकार को भेजा गया. 

चामोर्शी, धानोरा में प्रदर्शन 

चामोर्शी व धानोरा में किए गए आंदोलन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निदर्शने दी गई. चामोर्शी के आंदेालन में भाजपा तहसील अध्यक्ष दिलीप चलाख, ओबीसी आघाडी महामंत्री आशिष पिपरे, वरीष्ठ नेते जयराम चलाख, तहसील युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रतिक राठी उपस्थित थे. वहीं धानोरा के आंदोलन में साईनाथ सालवे, अंतू सालवे, पार्षछ सुभाषण धाईत, गजानन सालवे, विजय कुमरे उपस्थित थे. इस समय किसानों के मांगों का ज्ञापन संबंधित अधिकारी के मार्फत जिलाधिकारी को पेश किया गया.