गड़चिरोली

Published: Mar 30, 2024 02:18 AM IST

Gadchiroli-Chimur Lok Sabha SeatBJP के नेते व कांग्रेस के किरसान हैं करोड़पति; उम्मीदवारों के शपथपत्र में सामने आई जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. गड़चिरोली-चिमुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार अशोक नेते और कांग्रेस के उम्मीदवार डा. नामदेव किरसान इन दोनों के बीच टक्कर होने की बात कही जा रही है. दोनों में से कौन विजयी होगा यह चुनाव के नतीजे के बाद स्पष्ट होगा. लेकिन दोनों उम्मीदवारों के करोड़पति होने की बात उनके द्वारा पेश किये गए शपथपत्र से सामने आई है. नामांकन के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना पड़ता है. दोनों उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है. विशेषत: दोनों उम्मीदवारों पर किसी भी तरह का अपराध दर्ज नहीं है.

नेते की संपत्ति
-शपथपत्र के अनुसार सांसद अशोक नेते के पास कुल 4.87 करोड़ की संपत्ति.
-इनमें से उनके पास 6,90,930 तो उनकी पत्नी अर्चना के पास 3,12,40 रुपये नकद.
– 9,12,850 रुपये बैंक में जमा.
– 1,67,240 रुपयों का बीमा.
– उनके नाम पर 6 वाहन होकर उनकी कीमत 1,26,188,50 रु. है.
-उनके व उनकी पत्नी के पास 21,46,980 रुपए कीमत के जेवरात.

किरसान की संपत्ति
-कांग्रेस उम्मीदवार डा. किरसान के कुल 3 करोड़ 56 लाख 50 हजार रुपयों की संपत्ति है.
– इनमें से उनके पास 15,000 तो पत्नी नलीनी के पास 5,000 रुपये नकद राशि है.
-बैंक में जमा मिलाकर 37,58,195 रुपये.
-33,37,2877 रुपये कीमत के 3 वाहन हैं.
– 46,87,760 रुपयए कीमत के जेवरात होकर घर, जमीन, प्लॉट ऐसे कुल 3.56 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति है.