गड़चिरोली

Published: Apr 25, 2022 11:07 PM IST

Suicideपूर्व राज्यमंत्री के अंगरक्षक ने की आत्महत्या, कार्यस्थल पर ही खुद पर दागी गोली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

आलापल्ली. अहेरी शहर स्थित पूर्व राज्यमंत्री तथा जिले के पूर्व पालकमंत्री राजे अम्ब्रीशराव आत्राम के सुरक्षा रक्षक ने खुद पर गोली दागकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार को राज महल परिसर में उजागर हुई. इस घटना से संपूर्ण अहेरी शहर में खबलली मच गयी है. वहीं घटना पारिवारिक तनाव के चलते होने की बात अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर ने कही है. मृत पुलिस कर्मी का नाम हितेश भैसारे (37) है. 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मी हितेश भैसारे यह प्राणहिता पुलिस उपमुख्यालय में कार्यरत था. उसे पूर्व राज्यमंत्री अंम्ब्रीशराव आत्राम के सुरक्षा रक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. इसी बीच सोमवार सुबह 9 बजे के दौरान आत्राम के रूक्मिनी महल में सेवा देते समय भैसारे ने खुद पर गोली मारकर आत्महत्या की. इस घटना से अहेरी शहर समेत पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है. बता दे कि, इससे पहले ही अहेरी में एक पुलिस कर्मी ने खुद पर गोली मारकर आत्महत्या की थी. भैसारे के आत्महत्या संदर्भ में अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने पारिवारिक तनाव के चलते पुलिस कर्मी ने आत्महत्या करने की बात कही है.