गड़चिरोली

Published: Sep 10, 2021 11:59 PM IST

Tiger Attackबाघ के हमले में बैल गंभीर, आंबेवणी गांव परिसर की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. गांव समीपस्थ जंगल में चरने गये बैल पर बाघ ने हमला किया. जिसमें बैल गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के दौरान गड़चिरोली तहसील के आंबेशिवणी परिसर में घटी. इस घटना से परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंबेटोल गांव निवासी प्रेमानंद जनबंधु नामक किसान का बैल जंगल में चरने गया था. इस दौरान अचानक बाघ ने बैल पर हमला बोल दिया. यह घटना देख जनबंधु चिल्लाने लगा. जिससे आसपडोस में काम करनेवाले किसान घटनास्थल की ओर भाग खड़े हुए. नागरिकों को देख बाघ जंगल में भाग गया.

इस घटना में बैल गंभीर रूप से घायल हो गया. एक तरफ वनविभाग बाघ को पकडऩे के लिये विभिन उपाययोजना कर रहा है. लेकिन दुसरी ओर इस क्षेत्र में बाघ की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को घटी इस घटना से पुन: परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. वनविभाग ने घायल बैल मालिक को वित्तीय सहायता करें, ऐसी मांग की जा रही है.