गड़चिरोली

Published: Jan 21, 2022 09:27 PM IST

Case Registeredअस्पताल में सागौन मिलने का मामला, परिचारिका के खिलाफ वनमामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गड़चिरोली. धानोरा तहसील अंतर्गत आनेवाले तथा मालेवाड़ा वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आनेवाले जयसिंगटोला स्वास्थ्य उपकेंद्र में गुरूवार को वनपथक ने कार्रवाई कर हजारों रूपये किमत का सागौन जब्त किया था. इस मामले में अस्पताल में कार्यरत महिला परिचारिका के खिलाफ वनकानून के तहत मामला दर्ज करने की जानकारी वनाधिकारियों ने दी है.

जयसिंगटोला के अस्पताल में सागौन पाटी छिपाए रखे जाने की गोपनिय जानकारी वनविभाग के वनपथक को मिली. जिसके आधार पर वनपथक के कर्मचारियों ने अस्पताल में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 28 नग सागौन पाटी समेत सीमस के पाटी जब्त किए. जिनकी किमत वनविभाग के रेट नुसार 20 हजार रूपये होने की बात कही जा रही है. वनपथक ने सभी माल जब्त कर महिला परिचारिका के खिलाफ वनकानून के तहत मामला दर्ज किया है.